भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार, नौ मार्च को खेला जाना है। भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखते हुए उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय फैंस अपनी टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही उन्हें डर भी सता रहा है। डर इस बात का कि कहीं कि चैंपियन बनने के बाद वह न हो जाए जो टी20 वर्ल्ड कर के बाद हुआ।
रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हो रही हैं बातें
भारतीय टीम ने बीते साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। फैंस को डर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कहीं दोनों इस फॉर्मेट को अलविदा न कह दें। इसे लेकर जब सौरव गांगुली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातें होनी ही नहीं चाहिए।
रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म
सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, ‘रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा क्यों हो रही है? यह सवाल ही क्यों उठ रहा है? उन्होंने कुछ महीने पहले ही विश्व कप जीता है। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं। भारत न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है। भारत 2023 विश्व कप फाइनल में खेला, 2024 टी20 विश्व कप जीता और वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी अजेय हैं।’
सौरव गांगुली ने यह भारतीय टीम को लेकर भी बात की जो कि टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। टीम के स्पिनर्स ने सभी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है।
भारतीय टीम के लिए रविवार है भारी, इस दिन अब तक 5 फाइनल है हारी; अब रोहित ब्रिगेड तोड़ देगी यह अभिशाप?
उन्होंने कहा, “भारत पसंदीदा है। भारत अच्छी फॉर्म में है। हर कोई बहुत अच्छी फॉर्म में है। विराट कोहली हैं, शुभमन गिल हैं, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और केएल राहुल – हर कोई अच्छी स्थिति में है। यह एक अच्छा मैच होगा। भारत की गेंदबाजी लाइनअप बहुत अच्छी है। कोई भी जीत सकता है, कोई भी हार सकता है।’