CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 से पहले वहां होने वाली कप्तानों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा कम से कम एक बार पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अब इस मामले पर बीसीसीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की संभावना कम

जय शाह के बाद बीसीसीआई के नए सचिव बने देवाजीत सैकिया ने कप्तानों की बैठक में रोहित के भाग लेने पर खुलकर बात की और दावा किया कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव पीसीबी की तरफ से नहीं मिला है। टेलीग्राफ से बात करते हुए देवजीत सैकिया ने बताया कि आईसीसी के साथ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है, जिसका मतलब है कि रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना कम है।

सैकिया ने कहा कि हमें ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और आईसीसी के साथ हमारी चर्चा में यह शामिल नहीं था। हालांकि सैकिया ने कप्तानों की बैठक में रोहित शर्मा के हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की, लेकिन एक करीबी सूत्र ने इसे बहुत ही नाजुक स्थिति बताया और कहा कि इस मामले को काफी संभलकर हैंडल करने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है। वैसे भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा और टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को होगा।

पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह पाकिस्तान से बाहर नहीं किया जाएगा। इस समारोह में सभी देशों के कप्तान शामिल होंगे। 29 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए पीसीबी भव्य समारोहत की योजना बना रहा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत के बाद अब केएल राहुल नहीं बल्कि इस भारतीय ऑलराउंडर को टीम का कप्तान बना सकती है। ये खिलाड़ी टीम के साथ साल 2019 से जुड़ा है और फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखा सकती है।