Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे लीग मैच में भारतीय कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग की थी और फिर उन्होंने 49.4 ओवर में 241 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट दिया।

तेंदुलकर से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में बतौर ओपनर बल्लेबाज 9000 रन 181 पारियों में पूरे किए जबकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कमाल 197 पारियों में किया था। अब रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और वो पहले नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने ऐसा 231 पारियों में किया था जबकि क्रिस गेल ने 246 इनिंग में 9000 रन बतौर ओपनर पूरे किए थे।

वनडे में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

181 – रोहित शर्मा
197 – सचिन तेंदुलकर
231 – सौरव गांगुली
246 – क्रिस गेल
253 – एडम गिलक्रिस्ट
268 – सनथ जयसूर्या

9000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। वनडे में इससे पहले बतौर ओपनर 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज तेंदुलकर, जयसूर्या, क्रिस गेल, गिलक्रिस्ट, गांगुली थे। बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है तो वहीं इस लिस्ट में रोहित छठे नंबर पर हैं।

ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे रन

15310 रन – सचिन तेंदुलकर
12740 रन – सनथ जयसूर्या
10179 रन – क्रिस गेल
9200 रन – एडम गिलक्रिस्ट
9146 रन – सौरव गांगुली
9000 रन – रोहित शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए 15 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली और एक यॉर्कर पर गच्चा खा गए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।