Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: 9 मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन भारतीय खिलाड़ी है। वैसे तो टीम इंडिया में कोहली, रोहित, राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं जो मैच को बदल सकते हैं, लेकिन गैरी के मुताबिक कीवी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा इन सबमें कोई नहीं है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वरुण चक्रवर्ती का सामना करने के लिए ब्लैककैप्स बेहतर तरीके से तैयार होंगे। वरुण ने 2 मई को ग्रुप ए के लीग मैच में ब्लैककैप्स को चौंका दिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर पांच विकेट चटकाए थे। इस मिस्ट्री स्पिनर ने कीवी टीम के बैटिंग क्रम को तहस-नहस कर दिया था और 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों के विकेट लिए थे और उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने 249 रन का सफलता पूर्वक बचाव किया था।

वरुण हैं हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा

गैरी स्टीड ने कहा कि पिछले मैच में वरुण ने हमारे खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे और निश्चित रूप से हम उनके फाइनल में खेलने की उम्मीद करते हैं। वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और पिछली बार उन्होंने हमारे खिलाफ अपना हुनर दिखाया था और फाइनल में वो हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। अब हम उनके खिलाफ रणनीति बनाएंगे और सोचेंगे कि उनके विरुद्ध किस तरह से रन बना सकते हैं। आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफे खेलने से पहले पहले दो ग्रुप मैचों में बेंच पर बैठे रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ट्रेविस हेड का अहम विकेट लिया और 49 रन देकर 2 विकेट लिए। इस बीच गैरी स्टीड ने दुबई में अपने सभी मैच खेलने से भारत को फायदा मिलने की चर्चाओं को खारिज कर दिया। मुख्य कोच ने कहा कि न्यूजीलैंड इस मैदान पर अपने पिछले मैच से सीख लेते हुए फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। गैरी ने कहा कि अब इन बातों पर चर्चा का समय नहीं है और हम फाइनल में हैं और अगर हम रविवार को भारत को हराने में सफल रहते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।