Champions Trophy: केएल राहुल वनडे प्रारूप में इस वक्त विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया की पहली पसंद है और इस स्थिति में फिलहाल ऋषभ पंत को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच वनडे टीम में जगह बनाने को लेकर होड़ है और इस बात को केएल राहुल ने स्वीकार किया। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अंतिम ग्रुप चरण के मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राहुल ने कहा कि कोच और कप्तान हमेशा मुझसे पहले पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहते हैं।

केएल राहुल ने पंत को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी करार दिया, उन्होंने तर्क दिया कि पंत से प्रतिस्पर्धा के बावजूद वो अलग तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे। केएल राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी और नंबर 5 पर खेलते हुए 452 रन बनाए थे। गौतम गंभीर के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी में भी राहुल विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद रहे और वो लगातार खेल रहे हैं।

पंत के साथ है प्रतिस्पर्धा

केएल राहुल ने कहा कि पंत के साथ मेरी प्रतिस्पर्धा है और मैं झूठ नहीं बोलूंगा। वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं और कितनी आक्रामकता से खेल सकते हैं और कितनी जल्दी खेल को बदल सकते हैं। इसलिए टीम में हमेशा कप्तान और कोच के मन में हमेशा ये चलता है कि प्लेइंग इलेवन में उन्हें रखा जाए या फि मुझे मौका दिया जाए। मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं या मुझे यकीन है कि जब उन्हें मौका मिलेगा तो वह किसी और की तरह खेलने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्हें इस आधार पर चुना जाता है कि वह कैसे खेल सकते हैं, और यही बात मुझ पर भी लागू होती है।

आखिरी ग्रुप मैच वाली टीम ही खेलेगी सेमीफाइनल

केएल राहुल ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का जिस तरह का स्टफ है उसे देखते हुए शायद ही पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका मिले। केएल ने कहा कि भारत के अंतिम ग्रुप मैच और सेमीफाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर है इसलिए भारत के उसी प्लेइंग इलेवन के साथ बने रहने की संभावना है। केएल ने कहा कि मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं और कौन खेलेगा इसका फैसला मुझे नहीं करना है, लेकिन मुझे लगता है कि अंतिम ग्रुप मैच और सेमीफाइनल के बीच एक दिन का ब्रेक है ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई संभावना है और ये मेरी सोच है।