Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत तो 19 फरवरी से हो रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार अगर किसी मुकाबले का किया जा रहा है तो वो है भारत बनाम पाकिस्तान मैच जिसका आयोजन 23 फरवरी को दुबई में किया जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं साथ ही साथ ये भी बता रहे हैं कि किसकी जीत की संभावना ज्यादा है।
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है और कौन टीम इस बार चैंपियन बनेगी। मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि पाकिस्तान की टीम अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब रहेगी और इसके अलावा उनका ये भी मानना है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उनकी टीम का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी रहेगा।
पाकिस्तान का पलड़ा रहेगा भारी
यूसुफ ने समा टीवी पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम इस बार मेरी फेरवरेट टीम है साथ ही वो जीत का बड़ा दावेदार है क्योंकि वो अपने सभी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास भी संतुलित टीम है, लेकिन पाकिस्तान का पलड़ा भारी है क्योंकि वो घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में सोच-समझकर क्रिकेट खेलना होगा।
उन्होंने कहा कि हमने (पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने) हाल ही में टर्निंग विकेट पर खेला है, लेकिन हमें स्पिनरों के खिलाफ गैप में खेलना होगा। स्ट्राइक रोटेट करें और कम डॉट्स खेलें। न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में हमारी पोल खुल गई। हम बीच के ओवरों में उनके स्पिनरों पर हावी होने में विफल रहे। 30 गज के घेरे में पांच फील्डर होने के कारण बहुत अधिक गैप होता है और इसका फायदा उठाना चाहिए।
मोहम्मद यूसुफ ने न्यूजीलैंड की टीम की भी तारीफ की और कहा कि ये टीम सबसे संतुलित लगती है। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के हिसाब से उनकी टीम अच्छी है। उनके पास तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज और अच्छे स्पिनर हैं। बल्लेबाजी में उनके पास मजबूत शीर्ष छह हैं साथ ही उनका विकेटकीपर भी एक ऑलराउंडर है और उनके पास दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान को पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को खेलना है।