पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसके सारे मैच यूएई में होने वाले हैं। पाकिस्तानी दिग्गजों को यह ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। इसी कारण उनकी ओर से लगातार बड़बोले बयान दिए जा रहे हैं। अब इसी लिस्ट में सकलैन मुश्ताक भी शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि भारत के नखरें खत्म नहीं होते।

सकलैन ने बताया कि न्यूजीलैंड के भारत दौरे के लिए उन्होंने भी वीजा ऐप्लीकेशन दी थी। वह कीवी टीम के स्पिन कोच थे। इस दौरान उनसे जो जानकारी मांगी गई वह उन्हें पसंद नहीं आई। उन्हें क्रमबद्ध तरीके से आने के लिए कहा गया लेकिन यह बात उन्हें पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, ‘कुछ महीने के पहले की बात है मुझे बीसीसीआई और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से पत्र आया कि मैं वीजा के लिए आवेदन दूं। मैंने ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भरी और मुझे दो हफ्ते बाद का समय मिला।

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड का स्पिन गेंदबाजी कोच था। मुझे इंडिया ने वीजे के लिए 4 घंटे लाइन में खड़ा कर दिया था। मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी और काफी दुख भी हो रहा था। उन्होंने मुझसे मेरे दादा, परदादा, नानी, नाना, पड़नाना के बारे में जानकारी मिली। मैंने कहा मुझे जाना है मेरे बारे पूछा वह तो अब जिंदा ही नहीं है। तब मुझे पाकिस्तान से ऑफर आया। एंबेसी वालों ने मेरे पैसे भी रख लिए और कोई जवाब भी नहीं दिया। भारत के नाज-नखरे ही नहीं खत्म होते हैं। हम अभी भी इनकी मिन्नतें कर रहे हैं।’

सकलैन ने कहा कि भारत का रवैया सही नहीं है। उन्होंने कहा,’पाकिस्तान का हर बच्चा इनको देखना चाहता है। हमारे बच्चे चाहते हैं कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह यहां पर खेलने के लिए आएं। पर इनके नखरे ही नहीं खत्म हो रहे हैं। पता नहीं ये कौन सी दुनिया में रह रहे हैं। इन्हें कब सुधरना है और कब इनका माइंडसेट चेंज होगा। ये लोग कब बुद्धिमानी का काम करेंगे और दिलों को खोलेंगे। टाई लगाकर और अग्रेंजी बोलकर आप अपने आपको सभ्य नहीं बता सकते हैं। इनको सबक सिखाना चाहिए जिस तरह का इनका एट्टीट्यूड है।’

Champions Trophy: पाकिस्तान को लगा झटका, पहले ही ओवर में चोटिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी, मैदान से बाहर गया