भारतीय टीम रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी। दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस मुकाबले से केवल यही तय होगा कि कौन सी टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी। इसी से यह भी तय होगा कि सेमीफाइनल में किसका सामना किससे होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर चाहते हैं कि इस अहम मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिले।

संजय मांजरेकर ने कहा बेंच स्ट्रेंथ को दें मौका

संजय मांजरेकर ने प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा कि भारत को इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दें। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, उन्हें आजमाएं… ऋषभ पंत और अर्शदीप (सिंह) को भी मौका दें। अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अगर आप मैच नहीं जीत पाते हैं, तो कोई बात नहीं। आप दक्षिण अफ्रीका से खेलें।” चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट के मुताबिक जो भी टीम ग्रुप ए में टॉप पर होगी वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं ग्रुप बी की टॉपर ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना करेगी।

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर भी राय रखी। उन्होंने बताया कि चेज करने के मामले में कोहली जैसा कोई नहीं है। उन्होंने कहा, “दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है, मुझे लगता है कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर लक्ष्य का पीछा करते हैं। सचिन के नाम कई रिकॉर्ड होने के बावजूद कोहली का लक्ष्य का पीछा करना किसी से कम नहीं है।”

सचिन तेंदुलकर और कोहली को लेकर भी दिया बयान

उन्होंने आगे कहा, “सचिन को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि वह नई गेंद का सामना करते हुए आसानी से आउट नहीं होंगे। “विराट ने कई मैच ऐसे खेले हैं, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया और अंत तक डटे रहे। तेंदुलकर ने कुछ मैच खेले हैं, लेकिन उनके पास विराट कोहली जितने आंकड़े नहीं हैं।”