Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारत और टाइटल के बीच न्यूजीलैंड नाम की बाधा मौजूद है और इसे पार करके ही टीम इंडिया साल 2013 के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनेगी। यही नहीं इस बार फाइनल में भारत 25 साल पुराना बदला भी चुकता करने की कोशिश करेगा। साल 2000 के फाइनल में कीवी ने भारत को हराया था और सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार मिली थी।

फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है खास तौर पर तब जब ये टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को जिस तरह से रौंदकर फाइनल में पहुंची है। हालांकि भारत ने लीग मैच में कीवी टीम की बुरी हालत कर दी थी और उस मैच को जीत लिया था, लेकिन अब मिचेल सैंटनर की टीम को भी दुबई की पिच का अनुभव हो गया है और वो फाइनल में पटलवार करने की कोशिश जरूर करेंगे।

भारत की टीम संतुलित

भारत को फाइनल जीतने के लिए हर एक कदम बेहद फूंंक-फूंक कर रखने की जरूरत होगी और यही कोशिश करनी होगी कि टीम से सभी खिलाड़ी अपना सौ फीसदी दें। टीम इंडिया का हर डिपार्टमेंट मजबूत दिख रहा है, लेकिन कीवी भी हर तरह से मजबूत दिख रहे हैं। फाइनल के लिए अब टीम इंडिया को अपने सेमीफाइनल वाले कांबिनेशनल के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है या फिर टीम में बदलाव करने की जरूरत है ये एक बड़ा सवाल है।

भारत इस वक्त अपनी प्लेइंग इलेवन में दो विशुद्ध स्पिनर (कुलदीप, वरुण) साथ ही दो स्पिन ऑलराउंडर (अक्षर, जडेजा), एक शुद्ध तेज गेंदबाज (शमी) और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर (हार्दिक) के साथ उतर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में साथ ही उसके बाद सेमीफाइनल में भी टीम की प्लेइंग इलेवन में सभी मौजूद थे तो क्या फाइनल में कुछ बदलाव की संभावना दिखती है। वैसे दुबई की कंडीशन को देखें तो इस बात की संभावना कम ही है कि भारत अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव करे।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

भारत की प्लेइंग इलेवन में दो विशुद्ध स्पिनर यानी कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती जरूर होंगे। वरुण ने कीवी टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए थे और सेमीफाइनल में भी उनकी गेदबाजी सही रही थी तो वहीं कुलदीप भी विकेट निकालने में माहिर हैं। वहीं अक्षर और जडेजा टीम का हिस्सा जरूर बने रहेंगे। इन सबके होने के बाद भारत तेज गेंदबाज के रूप में शमी और हार्दिक से काम चलाएगा और ये भारत के हित में भी है।

भारत की बैटिंग यूनिट काफी मजबूत है जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षरपटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। यानी भारत के पास 8 नंबर तक बैटर हैं। अभी भारत की टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है और भारत को फाइनल में इसी कांबिनेशन के साथ उतरना चाहिए। किसी भी तरह का बदलाव टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकता है।

फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

बेंच- ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।