Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे लीग मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस गंवा बैठे और टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। इस मैच में टॉस गंवाते ही रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा टॉस लगातार हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। इस मैच में कीवी टीम के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए।

रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आए

वनडे प्रारूप में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आ गए। रोहित शर्मा ने नवंबर 2023 से लेकर मार्च 2025 के दौरान लगातार 10 मैचों में टॉस गंवाने का काम किया। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 के दौरान 12 मैचों में टॉस गंवाया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पीटर बोरेन हैं जो मार्च 2011-अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 बार टॉस हारे थे।

वनडे में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान

12 – ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998-मई 1999)
11 – पीटर बोरेन (मार्च 2011-अगस्त 2013)
10 – रोहित शर्मा (नवंबर 2023-मार्च 2025)

श्रेयस ने खेली भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी श्रेयस अय्यर ने खेली और उन्होंने 79 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। अक्षर पटेल ने भी इस मैच में टीम के लिए अहम 42 रन की पारी खेली। इस मैच में गिल 2 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन की पारी खेली तो वहीं कोहली के बल्ले से 11 रन निकले।

मैट हेनरी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच हेनरी भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी

5/42 – मैट हेनरी, 2025
4/25 – नावेद उल हसन, 2004
4/36 – शोएब अख्तर, 2004
4/62 – डगलस होंडो, 2002