Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के साथ कराची में होगा। इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बाबर आजम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए ओपन करेंगे या नहीं और उनकी बैटिंग पोजीशन क्या होगी।
मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले साफ कर दिया है कि बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा रिजवान ने अपनी टीम के मुख्य बल्लेबाजों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि सऊद शकील और फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपन कर सकते हैं, लेकिन रिजवान ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बाबर आजम आईसीसी के इस मेगा इवेंट में ओपनिंग के लिए सबसे सही विकल्प हैं।
ओपनिंग के लिए बाबर हैं सबसे फिट
कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे पास विकल्प नहीं है, हमारे पास ओपनर को लेकर विकल्प है, लेकिन लेकिन अगर आप परिस्थितियों को देखें तो बाबर ओपनिंग के लिए सही व्यक्ति है। अपनी टीम के लिए एक शानदार ओपनर चाहते हैं, लेकिन टीम की जरूरतों को देखते हुए हमने सोचा कि बाबर को ओपन करना चाहिए क्योंकि वो तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं और वो हमारे ओपनर हैं।
पूरी तरह से फिट हैं हारिस रऊफ
मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी फिटनेस हासिल कर ली है और चैंपियंस ट्रॉफी में वो पूरी ताकत से खेलने के लिए तैयार हैं। रिजवान ने कहा कि वो लगभग 80 फीसदी फिट हैं और उन्होंने सोमवार को अभ्यास के दौरान छह से आठ ओवर गेंदबाजी की थी। इससे पहले वो 60 फीसदी लय में थे, लेकिन अब वो ज्यादा फिट हैं। उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत की है और दिल खोलकर गेंदबाजी की और कहा कि उसे कोई समस्या नहीं है। इसलिए हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी करेंगे।