बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारत को मिली 1-3 से हार के बाद टीम की आगे की क्या रणनीति होगी इसके लिए शनिवार को बैठक की। इस बैठक में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर शामिल हुए।
इस बैठक का आयोजन साउथ मुंबई के एक होटल में किया गया जो करीब तीन घंटे तक चली। इसमें बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह और सचिव पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे देवजीत सैकिया ने भी टीम प्रबंधन से बात की जिससे कि पता लगाया जा सके कि दौरे में क्या गलत हुआ और भारत पर्थ टेस्ट में बढ़त लेने के बाद भी आखिर क्यों हार गया।
कोहली-रोहित होंगे चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा
स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक इस बैठक के बाद किसी तरह की प्रतिक्रिया के सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले महीने किया जाएगा और इसकी वजह से सपोर्ट स्टाफ में भी किसी तरह से बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई। रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं और टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। मुख्य रूप से टीम की हार पर चर्चा जरूर हुई, लेकिन किसी तरह से बदलाव की संभावना चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को देखते हुए अभी नहीं की जाएगी।
फिलहाल टीम में किसी तरह का बदलाव तो नहीं किया जाएगा, लेकिन कार्यभार को ध्यान मेंं रखते हुए कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर चर्चा की गई और चरणबद्ध तरीके से लंबे प्रारूप में हो रहे बदलाव को कैसे संभाला जाए इसके बारे में राय मांगी गई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवा दिया था और फिर कंगारू टीम के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हार मिली। सूत्र के मुताबिक गंभीर, रोहित और अगरकर ने भविष्य के लिए अपनी योजनाएं सामने रखी और इस बात पर चर्चा हुई कि आगे बढ़ने के लिए हमें किस रणनीति के साथ जाने की जरूरत है।
बैठक के अलावा बीसीसीआई द्वारा जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देने के लिए सभी राज्य इकाई के अधिकारी भी जमा हुए। यहां तक कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी इस बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पांच सदस्यीय चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर भी अपनी राय दी। उम्मीद है कि एक या दो सप्ताह में टीम की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।