भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीती। जीत के बाद टीम को दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की खुशी देखने लायक थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली की सेलिब्रेशन देखकर फैंस को ऐसा लगा कि मानों यह दिग्गज 19 नवंबर के जख्मों पर मरहम लगा रहे थे।

19 नवंबर आया याद

भारतीय टीम ने 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां भारत को हार मिली थी। अहमदाबाद में डांडिया डांस बहुत लोकप्रिय है। विराट और रोहित शर्मा के सेलिब्रेशन में भी उसकी झलक दिखाई दी।

डांडिया खेलकर मनाई खुशी

फाइनल मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। दोनों ने एक-एक स्टंप्स पकड़ा और डांडिया खेलने लगे। उनके चेहरे पर इस जीत की की हंसी और खुशी फैंस को नजर आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि उन्हें शायद अहमदाबाद की याद आई और वह उस हार को भुलाने के लिए यह खास जश्न मना रहे थे।

भारत का शानदार सफर

भारत ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण अपने नाम कर लिया जो देश की टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी है। भारत विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहा है जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है जिसमें 2003 वनडे विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे विश्व कप तथा 2019-21 और 2021-23 चक्र में दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है।