चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान की परेशानी भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले कम नहीं हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद ओपनर फखर जमान के बाहर होने से झटका लगा। इसके बाद टीम को गुरुवार (20 फरवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी सजा दी।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट के मेजबान और गत विजेता को बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

तय समय से एक ओवर पीछे

आईसीसी ने कहा कि पाकिस्तान को तय समय से एक ओवर पीछे पाया गया। मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने टीम पर चार्ज लगाए, जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मैच फीस का पांच प्रतिशत काटते हुए जुर्माना लगाया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गलती स्वीकार कर लिया और इसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

क्या है आईसीसी का नियम

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का आर्टिकल 2.22 ओवर-रेट से संबंधित है। इसके तहत यदि उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है तो खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। 1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान को ग्रुप ए के पहले मुकाबले में ब्लैक कैप्स ने आसानी से हरा दिया। रिजवान और उनकी टीम रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ एक अहम मुकाबले में खेलेगी। यह मैच उसके लिए करो या मरो की तरह होगा। इससे पहले फकर जमान की जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया। फकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। पूरी खबर पढ़ें