Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को टाइटल का दावेदार माना जा रहा था। इसके पीछे की वजह ये थी कि इस टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी और काफी लय में दिख रही थी। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि पाकिस्तान कम से कम सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचेगा क्योंकि ये टूर्नामेंट उनके घर में खेला जा रहा था और इसका फायदा पाकिस्तान उठा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस टीम का तो बांग्लादेश से भी बुरा हाल हुआ।
पाकिस्तान की टीम ने अपने तीन ग्रुप मैचों में पहले दो मुकाबले न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ गंवा दिए थे और सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई थी। इसके बाद इस टीम का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के साथ होना था और रिजवान की टीम जरूर सोच रही होगी की कम से कम आखिरी मैच जीतकर थोड़ी सी इज्जत बचा ली जाए, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया। बारिश की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच जो रावलपिंडी में होना था वो रद्द कर दिया गया। बारिश का ऐसा साया इस मैच पर मंडराया की टॉस तक नहीं हो पाया।
ग्रुप ए में चौथे स्थान पर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान को इस बार ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश के साथ रखा गया था और इस टीम का सफर ग्रुप में चौथे स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ। यानी डिफेंडिंग चैंपियन का इतना बुरा हाल होगा इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन सच यही है और ऐसा ही हुआ। पाकिस्तान ने तीन में से दो मैच गंवा दिए और एक मैच रद्द हो गया और उसे एक अंक मिला। इस एक अंक के साथ वो ग्रुप में चौथे स्थान पर रहा।
बांग्लादेश ने भी तीन में से दो मैच गंवाए थे और मैच रद्द होने की सूरत में उसे भी एक ही अंक मिला, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर ये टीम पाकिस्तान से आगे यानी ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रही जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर रह गया। पाकिस्तान में 29 साल के बाद किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें ये टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और टीम का इस टूर्नामेंट में सफर बेहद खराब रहा। पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.087 रहा जबकि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.443 रहा।