चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में एक बहुत बड़ा ब्लंडर देखने को मिला। दरअसल, मैच की पहली गेंद डाले जाने से पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं तो स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान चल गया। जैसे ही ग्राउंड के स्पीकर ‘जन-गण-मन’ चला तभी अचानक स्टेडियम में हलचल मच गई।

लाहौर में ‘भारत भाग्य विधाता…’

पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट की ओर से यह ब्लंडर ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान से ठीक पहले हुआ। इंग्लैंड का राष्ट्रगान पहले बजा था और वह पूरा हो चुका था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था, लेकिन ग्राउंड में अचानक ‘भारत भाग्य विधाता…’ बज गया। आनन-फानन में भारत के राष्ट्रगान को बंद किया गया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाया गया।

पाकिस्तान में टीम इंडिया का नहीं है कोई मैच

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से यह बहुत बड़ा ब्लंडर इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया का न तो कोई मैच पाकिस्तान में हुआ है और ना ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का कोई मैच पाकिस्तान में खेलेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में कराने का फैसला ICC की ओर से लिया गया। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि जब पाकिस्तान में टीम इंडिया को कोई मैच ही नहीं खेलना तो भारत का राष्ट्रगान कैसे बज गया?

कराची में ग्राउंड के अंदर घुस आई थी बिल्ली

पाकिस्तान के इस ब्लंडर के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर PCB की कार्यशैली अभी तक सवालों के घेरे में रही है। शुक्रवार को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में भी दो बार मैदान पर बिल्ली के आ जाने से खेल को रोकना पड़ा था। यह मैच कराची में खेला गया था। अब भारत का राष्ट्रगान चलने की इस घटना ने मैनेजमेंट पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यही सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि पाकिस्तान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान प्ले लिस्ट में क्या कर रहा था?