भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करने उतरेगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। मैच से से पहले खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहराया। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो को देखकर दिग्गज खिलाड़ियों ने निष्कर्ष निकाला है कि शायद भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।
गंभीर ने रविंद्र जडेजा से की बातचीत
भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा, “बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। लेकिन इन दोनों क्रिकेटरों ने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मुझे लगता है कि पहले मैच में उन्हें जडेजा और अक्षर के साथ जाना चाहिए था क्योंकि कुलदीप बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद बाहर निकाल सकते हैं।” इसके बाद प्रैक्टिस के दृश्य दिखाए गए। इस दौरान गौतम गंभीर रविंद्र जडेजा से बात कर रहे थे। उन्होंने काफी देर बात की। कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे। गंभीर ने आखिर में उन्होंने जडेजा की पीठ थपथपाई और वहां से चले गए।
रविंद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर
न्यूजीलैंड और आरसीबी के पूर्व कोच माइक हेसन ने कहा कि उन्हें गंभीर और जडेजा की बातचीत देखकर ऐसा लगा कि जडेजा नहीं खेलने वाले हैं हेसन ने कहा, “वह (जडेजा) नहीं खेल रहे हैं। आप बॉडी लैंग्वेज से बता सकते हैं कि उन्हें बताया जा रहा है कि वह नहीं खेल रहे हैं। (गंभीर कह रहे हैं), ‘यह मेरा फैसला है। मैंने यह कर लिया है। आप इससे सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अगला मैच खेल सकते हैं, लेकिन पहले मैच के लिए, हम ऑफ स्पिनर को खिला रहे हैं।”
भारत के लिए हर मैच अहम
ग्रुप ए में भारत के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हाल ही में उसका सामना करने वाले इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक प्रेरित नजर आ रहे हैं और एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है। हालांकि भारत ने पिछले कुछ समय में 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश का सामना करने से पहले उन्हें चयन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा।