CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के द्वारा लगाए गए नाबाद शतकीय पारी की जमकर सराहना की। कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की और लगभग सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो शतक लगाया वो उनके वनडे क्रिकेट करियर का 51वां शतक था और इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 350 पारियों में ऐसा किया था। विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ वक्त से सवालों के घेरे में था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया।
10-15 शतक और लगाएंगे कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने माना कि इस पारी के बाद कोहली 10-15 शतक और लगा सकते हैं और इसके लिए उनका रास्ता खुल गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तेंदुलकर के नाम पर सबसे ज्यादा 100 शतक है जबकि कोहली के नाम पर 82 शतक दर्ज हैं। सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि कैरेक्टर क्राइसिस में नहीं बनता बल्कि प्रदर्शित होता है। कोहली एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास जुनून के साथ शानदार प्रतिभा है।
सिद्धू ने आगे कहा कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो शतक लगाया है उसके बाद मैं कह सकता हूं कि वो अगले 2 से 3 साल तक और खेलेंगे और 10 से 15 शतक लगाएंगे। आप मेरी यह बात मानिए क्योंकि किसी के लिए किसी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा यह होती है कि वह विपरीत परिस्थितियों से कैसे निपटता है, विपरीत परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है। पिछले छह महीनों में बहुत कुछ ऐसा हुआ है कि उन्होंने अपने लिए मोमेंट चुना। पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी कोहली ने खेली है उसे लोग 10 साल तक नहीं भूलेंगे।