चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर आई है। भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट को 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए फिट घोषित कर दिया गया। डकेट को पिछले बुधवार को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान फील्डिंग करते समय ग्रोइन में चोट लगी थी। उनका स्कैन कराया गया। इसके बाद पुष्टि हुई कि चोट गंभीर नहीं है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “बाएं ग्रोइन की चोट के स्कैन से पुष्टि हुई है कि इंग्लैंड मेंस टीम के बल्लेबाज बेन डकेट फिट हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं।” इंग्लैंड को भारत दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार के बाद एकदिवसीय सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। जोस बटलर की अगुआई वाली टीम 22 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेन डकेट का प्रदर्शन
वनडे सीरीज में बेन डकेट नें 3 मैचों की 3 पारियों में 43.67 के औसत और 122.43 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। 65 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। भारत के उपकप्तान शुभम गिल ने सबसे ज्यादा 259 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 181 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 122 और जो रूट ने 112 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 106 रन बनाए।
पाकिस्तान कब पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम
ईसीबी ने कहा, “इंग्लैंड की टीम शनिवार 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पहले 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी।” आठ देशों के इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होगा। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को रवाना हो गई। पूरी खबर पढ़ें।
