पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने देश के क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी है कि वह महिला वर्ल्ड कप के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)से मिले ‘लॉलीपॉप’ को स्वीकार न करे। अपने YouTube पेज पर एक वीडियो में 54 वर्षीय बासित ने कहा कि पाकिस्तान को मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के लिए वित्तीय मुआवजे के बजाय 2027 में महिला विश्व कप के लिए मेजबानी के अधिकार देने के समझौता फार्मूला से देश को लाभ नहीं होगा।

इसके बजाय उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से मेंस एशिया कप की मांग करने का आग्रह किया। रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी पर गतिरोध को तोड़ने के लिए इस बात पर सहमति बनी है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय तटस्थ स्थान पर होंगे। इसी तरह 2026 टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं होंगे।

बासित अली ने क्या कहा?

अली ने पर कहा, “अब कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में पाकिस्तान को महिला विश्व कप दिया जाएगा। हर कोई कहेगा, ‘वाह जी वाह! यह बहुत बढ़िया है, एक नहीं बल्कि दो आईसीसी इवेंट (पाकिस्तान में)! लेकिन इस तरह के आयोजनों का क्या मतलब है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत आए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए। ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा।”

पीसीबी को लॉलीपॉप दे रही आईसीसी

बासित ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि ये लॉलीपॉप है? ये लॉलीपॉप है जो पीसीबी को आईसीसी दे रही है…कि अगर आप इस पर सहमत हैं, तो लिखित में कुछ भी न मांगें और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे। इससे (पाकिस्तान को) कोई फायदा नहीं होगा। उन्हें इसके बजाय एशिया कप के लिए बोली लगानी चाहिए, जो अगले साल है। PCB को इसके लिए पूछना चाहिए। महिला विश्व कप या अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करके पीसीबी को कोई फायदा नहीं होगा। अगर पीसीबी इस लॉलीपॉप को स्वीकार करता है, तो उसको नुकसान होगा।”

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या आई खबर?

लंबी खींचतान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है। भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। दुबई में भारत के मैच होंगे। पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)