चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का सामना होने वाला है। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है। यह रिकॉर्ड भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने हराया तो इंग्लैंड को लेकिन पाकिस्तान का भी दिल टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबेस बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने 50 ओवर में 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 47.3 ओवर में ही कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 351 का लक्ष्य हासिल किया जो कि आईसीसी के किसी इवेंट का सबसे बड़ा चेज है। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम है जिसने आईसीसी इवेंट में 350+ का स्कोर चेज किया। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तान ने भारत में 2023 में हुए वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने हैदराबाद में 48.2 ओवर में 345 रन का चेज किया था। इस दौरान उन्होंने चार विकेट खोए थे।

मैच का हाल

वनडे के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। उन्होंने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.5 ओवर में नौ विकेट खोकर 435 रन का स्कोर चेज किया था। जोश इंग्लिस का पहला वनडे शतक बेन डकेट की 165 रन की यादगार पारी पर भारी पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के अपने पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।

डकेट ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 143 गेंदों का सामना करके 17 चौके और तीन छक्के जड़े जिसकी मदद से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 351 रन बनाये जो चैम्पियंस ट्रॉफी का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2004 में अमेरिका के खिलाफ चार विकेट पर 347 रन बनाये थे। गद्दाफी स्टेडियम की सपाट पिच और तेज आउटफील्ड पर रन आसानी से रन रहे थे। आस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 47.3 ओवर में हासिल कर लिया।