IPL 2024: आरसीबी आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती 6 मैचों में से 5 मुकाबले गंवा चुकी है और उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। ये टीम एक बार भी आईपीएल टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई है, लेकिन क्या इस बार आरसीबी के चैंपियन बनने की संभावना है। इसके बारे में जियो सिनेमा पर आईपीएल एक्सपर्ट इयोन मोर्गन ने जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए अपनी राय दी। वहीं पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स क्या अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अपने खिताब को डिफेंड कर पाएगी इसका भी उन्होंने जवाब दिया।

RCB के चैंपियन बनने की संभावना नहीं

इयोन मोर्गन से पूछा गया कि क्या आरसीबी के इस बार आईपीएल चैंपियन बनने की संभावना है। इसका जवाब देते हुए इयोन मोर्गन ने कहा कि आरसीबी ने अब तक ऐसा कुछ किया नहीं है जिससे विश्वास हो जाए कि ये टीम चैंपियन बन सकती है। इस टीम ने कुछ अलग नहीं किया है। आरसीबी एक टीम के तौर पर अपनी फॉर्म के लिए स्ट्रगल कर रही है। यही नहीं इस टीम का बतौर यूनिट पिछले कई साल से अच्छा नहीं रहा है। इस टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी परफॉर्म करना आसान नहीं होता जब पूरी टीम संघर्ष कर रही हो।

प्लेऑफ में पहुंचेगी CSK

सीएसके मौजूदा आईपीएल चैंपियन हैं और ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोर्गन से पूछा गया कि क्या ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक सीएसके के सवाल है इस टीम ने अच्छी शुरुआत की है और इस टीम की रणनीति काफी शानदार है। अपने घरेलू मैदान पर इस टीम का जीत का अनुपात 70 से ज्यादा है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये टीम प्लेऑफ तक जरूर पहुंचेगी। ये टीम 5 बार की चैंपियन हैं और टीम के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। घरेलू मैदान पर खेलना इस टीम की अहम रणनीति में से एक है।