दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने पीले टेप के जरिए गेंद से छेड़छाड़ की। इसके चलते स्टीव स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट समेत डेविड वॉर्नर पर कार्रवाई की गई। क्रिकेटर्स की इन हरकतों से फैंस इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बैनक्रॉफ्ट की गर्लफ्रेंड और वॉर्नर की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। फैंस ने बैनक्रॉफ्ट की गर्लफ्रेंड कैटी पैरिस से सोशल मीडिया पर ये तक पूछ लिया कि उन्हें धोखेबाज की प्रेमिका बनकर कैसा लग रहा है? वहीं डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस के साथ भी फैंस ऐसा ही बर्ताव कर रहे हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ की मंगेतर डेनिस विल्स के साथ लोग साहनुभूति जरूर प्रकट कर रहे हैं।

बॉल टैंपरिंग प्रकरण के बाद मुकाबले के चौथे दिन वॉर्नर को उप कप्तान, जबकि स्मिथ को कप्तान पद से हटा दिया गया। स्मिथ ने खुद आरोपों को स्वीकारते हुए कहा था कि ये टीम की योजना थी और इसमें टीम का ‘लीडरशिप ग्रुप’ शामिल था। आईसीसी ने इस विवाद के कारण स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया और बैनक्रॉफ्ट के हिस्से तीन नकारात्मक अंक डाल दिए। स्मिथ पर 100 फीसदी मैच फीस व बेनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

David Warner with Candice Warner

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन ने स्मिथ पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के उल्लंघन के तहत आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “स्मिथ ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और दो निलंबन अंकों की सजा को स्वीकर कर लिया है, जिसके कारण वह अगले मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनके हिस्से कुल चार नकारात्मक अंक आ गए हैं।”

स्मिथ को इसके साथ ही आईपीएल सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे अब टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ की कप्तानी में ही पिछले सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।