भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दिन सोमवार (18 अगस्त) को मुंबई के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ बेहतरीन शतक ठोका। सरफराज ने 105 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। उन्होंने 92 गेंद पर 100 रन पूरे किए।

सरफराज की शतकीय पारी के बदौलत मुंबई ने पहले दिन चायकाल तक 64 ओवर में 5 विकेट पर 256 रन बना लिए। सरफराज खान 95 गेंद पर 103 रन और आकाश पारकर 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके अलावा सुवेद पारकर ने 121 गेंद पर 72 रन बनाए। आकाश आनंद 14 रन बनाकर आउट हुए।

बुची बाबू टूर्नामेंट: मुशीर खान अच्छी शुरुआत के बाद आउट, कप्तान आयुष म्हात्रे फेल; मुंबई ने 3 विकेट गंवाए

सरफराज ने मुंबई को संभाला

सरफराज जब क्रीज पर आए तब मुंबई ने 98 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने सुवेद के साथ 72 रन की साझेदारी की। मुशीर खान 30, आयुष म्हात्रे 13, हर्ष अघव 2 और आकाश आनंद 14 रन बनाकर आउट हुए। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के लिए सिद्धार्थ एम ने 2 विकेट लिए। प्रेम कुमार, लोकेश राज और सोनू यादव को 1-1 विकेट लिए।

इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका नहीं मिला था। करुण नायर और साई सुदर्शन को तवज्जो मिली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए सरफराज खान ने पहले चार दिवसीय मैच की पहली पारी में 92 रन बनाए थे।

सरफराज खान का भारत के लिए प्रदर्शन

सरफराज खान ने भारत के लिए 6 टेस्ट की 11 पारियों में 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 आर्धशतक शामिल हैं। सरफारज पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौर पर भी बेंच पर बैठे रह गए थे।