घरेलू क्रिकेट में टीम बदलने के बाद पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार (19 अगस्त) को बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 47 गेंद पर 9 चौकों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया।

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की पारी की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। चौथे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। शॉ ने तूफानी बैटिंग जारी रखी। पहले विकेट के लिए सचिन धास के साथ 19.2 ओवर में 71 रन की साझेदारी। सचिन 64 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

ऋतुराज गायकवाड़ को भी विकेट लिया

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 89.3 ओवर में 252 रन बनाए। संजीत देसाई ने 93 और अविनाश सिंह धलिवाल ने 52 रन बनाए। शुभम अग्रवाल ने 41 रन बनाए। महाराष्ट्र के लिए विक्की ओस्टवाल और हितेश वालुंज ने 3-3 विकेट लिए। ऋतुराज गायकवाड़ को भी विकेट मिला। उन्होंने सौरभ मजूमदार ने आउट किया। सौरभ ने 7 रन बनाए।

महाराष्ट्र की प्लेइंग 11

अंकित बवाने, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले, विक्की ओस्टवाल, हितेष वालुंज, रामकृष्ण घोष, राजवर्धन हंगरगेकर।

छत्तीसगढ़ की प्लेइंग 11

आयुष पांडे, ऋषि शर्मा, अविनाष सिंह धलिवाल, संजीत देसाई, अमनदीप खरे, शशांक चंद्राकर, शुभम अग्रवाल, मंगक यादव, शशांक तिवारी, वरुण सिंह भुई, सौरभ मजूमदार।