घरेलू क्रिकेट खेलकर भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कवायद में लगे श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का बल्ला बुची बाबू टूर्नामेंट में टीएनसीए 11 (TNCA 11) के खिलाफ मैच की पहली पारी में नहीं चला। इसके अलावा सरफराज खान के भाई मुशीर खान भी सस्ते में आउट हो गए। टीएनसीए 11 की पहली पारी में 379 रन के जवाब में मुंबई की टीम दबाव में है। उसने 81 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत मुशीर खान और दिव्यांश सक्सेना ने की। 14वें ओवर में पहला विकेट गिरा। मुशीर खान 16 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर आउट हुए। दूसरा विकेट 16 वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा। तब टीम का स्कोर 41 रन था। श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साई किशोर को विकेट मिला। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए दिव्यांश के साथ 40 रन की साझेदारी की।
सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके
मुंबई को तीसरा झटका 27वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगी। सूर्यकुमार यादव को अजीत राम एस ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 38 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने पहली पारी में 39 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए थे। दिव्यांस 42 और सिद्धांत अद्धतराव 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।
टीएनसीए 11 की पारी
टीएनसीए 11 के लिए प्रदोष रंजन पॉल ने 65, , इंद्रजीत बाबा ने 61 और बूपति वैष्ण कुमार ने 82 रन बनाए इसके अलावा मोकित आरएस हरिहरन ने 32 और आर सोनू यादव ने 39 रन बनाए। एस अजित रामन ने 53 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए हिमांशु सिंह ने 5, तनुष कोटियान ने 2 और शम्स मुलानी ने 3 विकेट लिए। मुशीर खान ने 13 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
