क्रिकेट में कई बार खिलाड़ी अपने विरोधी को उकसाने की कोशिश करते हैं, ताकि वो गलती करें। कई बार यह कोशिश उनको ही भारी पड़ जाती है। वह खुद विरोधी खिलाड़ी की जाल में फंस जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया बुधवार (29 अगस्त) को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 (TNCA 11) के बीच मैच के दौरान देखने को मिला। जहां मुंबई के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर खुद के ही जाल में फंस गए। टीएनसीए 11 के कप्तान आई साई किशोर को चैलेंज देने उन्हें ही भारी पड़ गया।
स्पोर्टस्टार के अनुसार बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच मैच से पहले श्रेयस अय्यर और आर. साई किशोर अगल-बगल नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। श्रेयस ने साई से कहा था, “अगर आप पहले ओवर से ही लॉन्ग-ऑफ फील्डर रखते हैं, तो भी मैं उनके ऊपर से शॉट खेलूंगा।” आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ने तुरंत जवाब दिया, “जरूर करना।”
साई किशोर ने की अलग तरह की फील्ड सेटिंग
मुंबई की पारी में मुशीर खान का विकेट गिरने के बाद श्रेयस साई किशोर बल्लेबाजी करने उतरे। साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे। टीएनसीए 11 के कप्तान ने चालाकी दिखाई। उन्होंने पारंपरिक लॉन्ग-ऑफ नहीं रखा। अपने पीछे बाउंड्री पर एक फील्डर को तैनात किया। इससे उन्हें फायदा हुआ। गेंदबाज के ठीक पीछे फील्डर होने से श्रेयस दबाव में आ गए। उन्होंने पुल शॉट खेला। गेंद सीधे शॉर्ट मिडविकेट पर चली गई। वह 3 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मुंबई की टीम 156 रन पर आउट
टीएनसीए 11 ने पहली पारी में 379 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 156 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ओपनर दिव्यांश सक्सेना ने 70 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए।