कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान एरोन फिंच को एलेक्स हेल्स के स्थान पर टीम में शामिल किया है। एलेक्स हेल्स ने ‘बॉयो बबल थकान और अपने मानसिक स्वास्थ्य’ का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से नाम वापस ले लिया है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एरोन फिंच 1.5 करोड़ रुपए (लगभग 196,000 अमेरिकी डॉलर) में कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘हम एलेक्स हेल्स के आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी भागीदारी पर परिवार और मानसिक स्वास्थ्य को चुनने के फैसले का सम्मान करते हैं। बॉयो-बबल-लाइफ आसान नहीं है। दुनिया भर के खिलाड़ियों ने इस विषय पर अपने विचार साझा किए हैं। हम उन्हें इस सीजन गैलेक्सी ऑफ नाइट्स में शामिल नहीं करेंगे, लेकिन हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम नाइट राइडर्स परिवार में टी20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच का स्वागत करते हुए खुश हैं। वह मुंबई में केकेआर के बाकी टीम में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। हम उनके विशाल अनुभव से लाभान्वित होने की आशा करते हैं।’
एलेक्स हेल्स ने अब तक 336 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 30.95 के औसत और 146.08 के स्ट्राइक रेट से 9471 रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक और 58 अर्धशतक भी शामिल हैं। टी20 में एलेक्स हेल्स का उच्चतम स्कोर नाबाद 116 रन है। एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट और 70 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके क्रमशः 573 और 2419 रन हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर होने के कारण एरोन फिंच भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। दो बार के चैंपियन केकेआर को अपना पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। एरोन फिंच को पिछले महीने की आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। वह आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में भी अनसोल्ड रहे थे। केकेआर ने उन्हें उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान फिंच अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2686 रन बना चुके हैं। एरोन फिंच ने अब तक आईपीएल में कुल 87 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 25.70 के औसत से 2005 रन बनाए हैं। इसमें उनके 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 88 रन है।
फिंच आईपीएल में 2010 में राजस्थान रॉयल्स, 2011 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2013 में पुणे वॉरियर्स, 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2015 में मुंबई इंडियंस, 2016 से 2017 तक गुजरात लॉयंस, 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।