Roshni Jaiswal Case: रोशनी जायसवाल के मामले में पूर्व पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये हैं। विनेश फोगाट का कहना है कि भाजपा ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अन्याय के मामलों को दबाने की कोशिश की है। यही नहीं विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में उम्मीद जताई कि भाजपा जिस बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की कोशिश में लगी है, आने वाले दिनों में उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

न्याय मिलने तक रोशनी जायसवाल के साथ खड़े रहेंगे: विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रोशनी जायसवाल मामले में कहा, ‘देखिये प्रधानमंत्रीजी जहां से चुनाव लड़ते हैं… एक बार नहीं उन्होंने तीसरी बार यह चुनाव लड़ा है। अगर उस क्षेत्र में भी महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है तो आप देश की स्थिति समझ सकते हैं। महिलाओं की पोजिशन समझ सकते हैं और यह बहुत गलत है। हम रोशनी जायसवाल के साथ खड़े हैं और न्याय मिलने तक उसके साथ में खड़े रहेंगे। किसी भी तरीके का जो मानसिक उत्पीड़न उनके साथ जो किया जा रहा है वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

आने वाले दिनों में बृजभूषण को सजा जरूर मिलेगी: विनेश फोगाट

आपने हरियाणा के भी किसी मामले का जिक्र किया, वह क्या है और आपके मामले में चीजें कहां तक पहुंचीं, आप विधायक बन गईं हैं, आप मामले को कैसे उठाएंगी? के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा, ‘हम वह लड़ाई को आखिर तक लड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन आपको पता है, जब पहली बार हम जंतर-मंतर पर बैठे थे, कितनी महिला खिलाड़ियां थीं। उनको तोड़कर 6 लड़कियों तक केस सीमित कर दिया गया, लेकिन आज भी वह केस कोर्ट में चल रहा है। एक महिला खिलाड़ी के बयान हो चुके हैं। कोर्ट में बहस हो चुकी है। पांच बाकी रह गईं हैं और हम आपको विश्वास के साथ में कह सकते हैं कि जो भारतीय जनता पार्टी ने जिसको बचाने का काम किया है, आने वाले टाइम में उस आदमी को, बृजभूषण को जरूर सजा मिलेगी।’

विनेश फोगाट ने अपनी बात जारी रखता हुए कहा, ‘उसको हर तरीके से बदलने की कोशिश की जाती है, नरेटिव चेंज किया जाता है, हम खिलाड़ियों के बीच में ऐसी साजिश दिखाई जाती है ताकि वे मुद्दे को भटका सकें, लेकिन ये जो मुद्दा है महिलाओं का… इसे आप नहीं भटका सकते… इसे नहीं कमजोर कर सकते हो… आपको पहले भी वहम था। दो साल तक आपने ये कोशिश करके देख ली है, लेकिन हम डटकर खड़े हुए हैं।’

हरियाणा में 7 खिलाड़ियों ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी: विनेश फोगाट

हरियाणा में केस को लेकर विनेश फोगाट ने कहा, ‘सात लड़कियों ने अभी एफआईआर नहीं की है, लेकिन मुख्यमंत्रीजी के पास में उन्होंने एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा है कि उनके साथ में गलत हो रहा है। मुझे जो सूचना मिली है कि उस केस को भी दबाने की कोशिश की जा रही है और महिलाओं का डराया जा रहा है। नौकरी के नाम के ऊपर…, ताकत के नाम के ऊपर…, उस केस को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है।’

भाजपा, आरएसएस ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अन्याय के मामलों को दबाने की कोशिश की

विनेश फोगाट ने कहा, ‘…और जो होता आया है हमेशा, जो होता है, चाहे वह खिलाड़ी हो, ओलंपिक के मेडलिस्ट रहे हों, कोई महिला कर्मचारी रही हो या कोई सामान्य महिला रही हो, हर चीज को हमेशा दबाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस के लोगों द्वारा किया जाता है, उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। चाहे आप उठाकर देख लो, दो साल से जो मुझ पर, बजरंग पर, साक्षी पर… जो ट्रोलिंग का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है अगर वही काम महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर किया जाता तो देश में आधी से ज्यादा आबादी खुश हो जाती।’