भारतीय कुश्ती महासंध के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय पहलवान पूरी तरह से आर-पार के मूड में दिख रहे हैं। इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इनके खिलाफ एफआरआई दर्ज की जाएगी। अब दिल्ली पुलिस के द्वारा एफआरआई दर्ज करने की बात कहने के बाद बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन सामने आया है।

न्यायपालिका की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हूं

एक टीवी चैनल ने बृजभूषण शरण सिंहसे फोन पर बात की और उनसे पूछा कि इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहते हैं और पुलिस ने कहा है कि आपके खिलाफ एफआरआई दर्ज की जाएगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हूं साथ ही दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से भी संतुष्ट हूं। यानी बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं और उन्हें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

बृजभूषण शरण सिंह को जेल भेजा जाए

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार शाम को धरने पर बैठे ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए क्योंकि वो अपने पदों का दरुपयोग कर सकते हैं। अब हमें किसी भी कमेटी या फिर उसके सदस्यों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एफआरआई दर्ज कराने तक ही सीमित नहीं है बल्कि हम उन्हें सजा दिलाना चाहते हैं और उन्हें जेल में डाला जाए।

बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से किया जाए बर्खास्त

विनेश फोगाट ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि नैतिक आधार पर बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने देश के सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अगर स्पोर्ट्स के भविष्य को बचाना है तो सबको एक साथ आना ही होगा।