सचिन तेंदुलकर के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ना काफी मुश्किल है। वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो शायद इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं क्योंकि इसके बहुत करीब तो नहीं, लेकिन करीब जरूर हैं। हालांकि ब्रायन लारा का मानना है कि वह इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे, लेकिन विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन उनके दावे को झुठलाने के लिए काफी है।

वैसे कोहली अब टी20 प्रारूप में खेलते हुए शायद ज्यादा नजर नहीं आएं, लेकिन उनके पास टेस्ट और वनडे में मौका होगा और क्रिकेट में कब क्या हो जाए कोई नहीं कर सकता। कोहली ने साल 2023 में कुल 8 शतक लगाए हैं और अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो शायद वह दो साल में ही सचिन को पीछे छोड़ने का कमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने अब तक 518 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 26,532 रन बनाए हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं जिसमें 80 शतक भी शामिल है।

कोहली के लिए क्यों होगा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर (नाबाद 400 रन) बनाने वाले ब्रायन लारा ने बड़े ही साफ अंदाज में समझाया कि विराट कोहली के लिए अब सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना क्यों मुश्किल है। आनंद पत्रिका के हवाले से ब्रायन लारा ने कहा कि विराट कोहली इस वक्त 35 साल के हैं और उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली को अब सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 21 शतक की जरूरत और है।

लारा ने आगे कहा कि विराट कोहली अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में हर साल औसतन 5 शतक कम से कम लगाते हैं तो उन्हें 21 शतक लगाने के लिए कम से कम चार साल और खेलना होगा। यानी तब तक विराट कोहली 39 साल के हो जाएंगे और उम्र के उस पड़ाव पर उनके लिए तेंदुलकर के इस माइलस्टोन तक पहुंचना टफ जॉब, वेरी टफ जॉब होगा। हालांकि लारा की बात तार्किक तौर पर सही नजर आती है, लेकिन विराट कोहली इन दिनों जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं और साल 2023 में उन्होंने जिस तरह से शतक लगाए हैं उसके बाद कुछ भी हो सकता है।

वैसे कोहली अब टी20 प्रारूप में खेलते हुए शायद ज्यादा नजर नहीं आएं, लेकिन उनके पास टेस्ट और वनडे में मौका होगा और क्रिकेट में कब क्या हो जाए कोई नहीं कर सकता। कोहली ने साल 2023 में कुल 8 शतक लगाए हैं और अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो शायद वह दो साल में ही सचिन को पीछे छोड़ने का कमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने अब तक 518 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 26,532 रन बनाए हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं जिसमें 80 शतक भी शामिल है।