रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के दौरान 5 मैच खेले जाएंगे और भारत की कोशिश होगी कि वो ऑस्ट्रेलिया में इस टेस्ट सीरीज को जीतकर जीत की हैट्रिक पूरी करे। इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी की कमान रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के हाथों में होगी, लेकिन ब्रायन लारा का मानना है कि इस दौरे पर भारत के लिए अहम भूमिका बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में चमकेंगे यशस्वी जायसवाल

लारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन अपने सीमित अनुभव के बावजूद वो ऑस्ट्रेलिया में चमकेंगे। यशस्वी के टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 2023 में हुई थी और टेस्ट डेब्यू के बाद से उन्होंने 11 मैचों में 1217 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल है और इसमें भी दो दोहरे शतक हैं। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी स्कोर बनाने की ताकत ने ही उन्हें भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बना दिया है।

लारा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यशस्वी के पास किसी भी कंडीशन में खेलने की क्षमता है और मैंने उन्हें वेस्टइंडीज में खेलते हुए देखा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पिच थोड़ी अलग है, लेकिन अगर वो अपनी उस तरह की ताकत का इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी परिस्थिति में अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लारा ने कहा कि यशस्वी और अभिषेक शर्मा दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और दोनों ही युवा हैं। दोनों क्रिकेट को बेहद आक्रामक और स्टाइलिश तरीके से खेलते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज और साउथ में सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन पहले ही कर दिया है। वेस्टइंडीज में उन्होंने प्रभावित किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका की कंडीशन में उनके सामने कुछ चुनौतियां सामने आई थी। लारा का मानना है कि यशस्वी की परिपक्वता और कंडीशन में ढ़ल जाने की उनकी क्षमता की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया में आने वाली किसी भी बाधा को पार करने में सफल रहेंगे।