Brian Lara: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी पसंदीदा GOAT (Great of all time) और LEGENDS खिलाड़ियों का चयन किया। उन्होंने GOAT की लिस्ट में 4 खिलाड़ियों को शामिल किया जिसमें एक भारतीय प्लेयर को जगह दी तो वहीं उन्होंने LEGENDS की लिस्ट में 5 प्लेयर्स को रखा और इसमें भी उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी।

इन 4 खिलाड़ियों को GOAT लिस्ट में लारा ने रखा

हैरानी की बात ये रही कि लारा ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या फिर एमएस धोनी को इन दोनों कैटेगरी में से किसी में भी जगह नहीं दी। ब्रायन लारा ने स्टीक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें GOAT करार दिया।

लारा ने GOAT खिलाड़ियों की लिस्ट में बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम ग्रिलक्रिस्ट को जगह दी।

शाहीन अफरीदी को LEGEND की लिस्ट में रखा

लारा ने इसके बाद LEGEND खिलाड़ियों की चयन किया जिसमें उन्होंने 5 खिलाड़ियों को शामिल किया। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को भी रखा। जबकि रोहित के अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को भी इस सूची में जगह दी।

इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी इस लिस्ट में शामिल किया जबकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन साथ ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी इसमें जगह दी।