भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए इन दिनों टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। कोहली और रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक भारत के लिए किसी भी टी20 सीरीज में नहीं खेला है और इस बात पर अब बहस छिड़ गई है कि क्या वह दोनों अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे।

रोहित और कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए प्रदर्शन किया है वह सबने देखा और इसके बाद अगर वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए झटका होगा। वैसे कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि कोहली और रोहित से बीसीसीआई ने कहा है कि वह टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर पैसला ले सकते हैं यानी पाला पूरी तरह से दोनों खिलाड़ियों के हाथ में हैं। वैसे रोहित और कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर फैसला सेलेक्टर्स भी कर सकते हैं।

कोहली और रोहित का अनुभव वेस्टइंडीज में होगा फायदेमंद

रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए और पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर भी ऐसा कह चुके हैं। वहीं अब ब्रायन लारा ने भी इन दोनों को लेकर अपनी बातें सबके सामने रखी और बताया कि कोहली और रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भारत के लिए कैसे फायदेमंद होगा। ब्रायन लारा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिकेट के लीजेंड हैं और दोनों टीम में जो बात लेकर आते हैं आप उनकी जगह नहीं ले सकते। अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए उनका अनुभव बहुत बड़ा होगा क्योंकि वह दोनों वेस्टइंडीज के कंडीशन को अच्छी तरह से जानते हैं और वहां खेल चुके हैं।

लारा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट क्रिकेट खेला। दुर्भाग्य से टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन मैंने भारत का समर्थन किया और उन्हें ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता था, लेकिन उम्मीद है कि वह अगली बार ट्रॉफी जरूर जीतेंगे।