Ricky Ponting all time playing XI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने फेवरेट ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में रिकी पोंटिंग ने चुन-चुन कर दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन उनकी इस टीम में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को उन्होंने शामिल किया। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान से भी केवल एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी।

कुमार संगकारा को पोंटिंग ने बनाया कप्तान

रिकी पोंटिंग की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को शामिल किया जबकि साउथ अफ्रीका से भी इस टीम में एक खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनकी इस टीम में वेस्टइंडीज के 2 जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। कमाल की बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में एमएस धोनी को जगह नहीं दी जो भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं। पोंटिंग ने अपनी इस टीम का कप्तान श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा को बनाया।

रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में मैथ्यू हेडेन और जस्टिन लैंगर को चुना जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने ऑलराउंर जैक कैलिस को रखा जो शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी थे। बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर को रखा जबकि ब्रायन लारा को उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में पांचवें स्थान पर जगह दी। रिकी ने अपनी टीम में कुमार संगकारा को छठे नंबर पर रखा।

पोंटिंग की फेवरेट ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में एडम गिलक्रिस्ट शामिल किए गए जो तूफानी बल्लेबाज भी थे जबकि उनकी टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में शेन वॉर्न हैं। बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने अपनी टीम में वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस, पाकिस्तान के वसीम अकरलम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को रखा।

रिकी पोंटिंग की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू हेडेन, जस्टिन लैंगर, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा।