भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कथित तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं और इसके बारे में उन्होंने बीसीसीआई को बता भी दिया है। हालांकि खबरें ऐसी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली से आग्रह किया है कि वो इस फैसले पर गंभीरता से विचार करें क्योंकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जो काफी अहम है।
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं तो वहीं कई क्रिकेटर्स ने उनसे आग्रह किया है कि वो ऐसा नहीं करें साथ ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी कह रहे हैं कोहली को अभी ऐसा नहीं करना चाहिए। 36 साल के कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वो आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। अब कोहली के टेस्ट भविष्य को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बड़ा दावा कर दिया।
कोहली नहीं लेने जा रहे हैं संन्यास
ब्रायन लारा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी और कोहली की तस्वीर शेयर की और लिखा कि उन्हें मना लिया जाएगा और वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। कोहली अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से रन बनाने जा रहे हैं। हालांकि लारा ने किस आधार पर इस तरह का दावा किया ये समझ से परे है।
कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 123 मैच खेले हैं जिसमें उनसे नाम पर 9230 रन दर्ज हैं। कोहली ने इस दौरान 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इन मैचों में कोहली का औसत 46.85 का है जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है। टेस्ट में उन्होंने अब तक 1027 चौके लगाए हैं जबकि 30 छक्के भी उनके नाम पर दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने अब तक 121 कैच भी पकड़े हैं।