टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी खुद ही एक फजीहत करा ली है। दरअसल, 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल खेला गया, जिसमें राजशाही वॉरियर्स ने चट्टोग्राम रॉयल्स को 63 रन से मात देकर बीपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चट्टोग्राम रॉयल्स के शोरफुल इस्लाम को चुना गया। अवॉर्ड देते वक्त जिस प्ले कार्ड का इस्तेमाल किया गया उस पर Player की स्पेलिंग ही गलत लिखी थी। इस कार्ड पर Player की जगह Palyer लिखा था। यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
10 लाख के चेक में गलत लिख दी स्पेलिंग
बशुंधरा सीमेंट BPL 2026, पावर्ड बाय वॉल्टन लिफ्ट अवॉर्ड की फोटो में देखा जा सकता है कि शोरफुल इस्लाम को इस अवॉर्ड के साथ 10 लाख की राशि दी गई। अवॉर्ड के साथ चेक की प्रति के रूप में एक प्ले कार्ड शोरफुल को सौंपा गया, जिसमें Palyer लिखा था जो कि गलत था। इसकी सही स्पेलिंग Player होती है। इस वायरल फोटो ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की फजीहत करा दी है।
मैच प्रेजेंटेशन में यह गेस्ट हुए शामिल
बीपीएल फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन में वॉल्टन हाई-टेक इंडस्ट्रीज PLC के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जोहेब अहमद शामिल हुए। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और क्रिकेट ऑपरेशन कमेटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन, मोहम्मद शकवत हुसैन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वाइस प्रेसिडेंट, मोहम्मद महबूब-उल-आलम, सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ एंड स्पोर्ट्स भी शामिल हुए।
टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर है बांग्लादेश
इन दिनों बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने अड़ियल रुख की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता। उसने ICC से वेन्यू बदलने की गुहार लगाई थी जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया और कहा कि विश्व कप खेलने के लिए भारत जाना ही होगा, लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश ने अपना रुख नहीं बदला और आखिर में खुद को टी20 विश्व कप से खुद को अलग कर दिया। हालांकि अभी ICC की ओर से इसकी घोषणा होना बाकी है।
