Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी और अब दूसरा टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है और टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन क्या आपको बता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम पर है।
एडिलेड में सबसे ज्यादा रन पोंटिंग के नाम, कोहली दूसरे नंबर पर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है। पोंटिंग ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 7 पारियों में कुल 809 रन बनाए थे और इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 8 मैचों में 509 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली भारत की तरफ से इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर माइकल क्लार्क हैं जिन्होंने 5 पारियों में 500 रन बनाए थे जबकि चौथे स्थान पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने यहां पर 8 पारियों में401 रन बनाए थे। इस सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं जिन्होंने कुल 388 रन बनाए थे।
BGT में एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
809 रन – रिकी पोंटिंग (7 पारी)
509 रन – विराट कोहली (8 पारी)
500 रन- माइकल क्लार्क (5 पारी)
401 रन- राहुल द्रविड़ (8 पारी)
388 रन- वीरेंद्र सहवाग (6 पारी)
इस बीच आपको बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
