बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के भांजे और प्रसिद्ध कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जुड़वा बच्चों के मामा बनने वाले हैं। यह जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। यह जानकारी पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि एंटरटेनमेंट की दुनिया की खबर आखिरी कोई क्रिकेटर क्यों कर रहा है। दरअसल, इस खबर का सीधा संबंध उस क्रिकेटर से ही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर नितीश राणा की। नितीश राणा पिता बनने वाले हैं, वह भी जुड़वां बच्चों के। नितीश राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की। उन्होंने पत्नी साची मारवाह के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की। उसके कैप्शन में लिखा, ‘स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर आते हैं- दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं!’ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह के चचेरे भाई हैं।

नितीश राणा आईपीएल में 2018 से 2024 तक केकेआर का हिस्सा रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर एक सीजन टीम की कमान भी संभाली। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में नितीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। नितीश की पिता बनने की जानकारी देने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने कमेंट किया, ‘आपके लिए दो छोटी गुलाबी शर्ट ला रहे हैं।’ साची मारवाह ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, ‘पहले से ही इंतजार कर रही हूं। प्लीज साइज 0 रखिएगा।’ इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह और रसिख सलाम डार ने भी नितीश राणा और साची मारवाह को बधाई दी।