इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से बाहर हो गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स उनका विकल्प तलाश रही है। इस बीच पता चला है कि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ करार किया। इसके साथ ही आठ साल बाद जिम्बाब्वे का कोई क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा बना है। इस बीच, एक और खबर सामने आई कि लखनऊ सुपर जायंट्स ऑस्ट्रेलियाई पेसर एंड्रयू टॉय को साइन कर सकती है।

ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) से पहले आईपीएल में जिम्बाब्वे की ओर से ब्रेंडन टेलर खेले थे। वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रेंडन टेलर को आईपीएल 2015 से पहले रिलीज कर दिया था। ब्रेंडन टेलर के जिम्बाब्वे के रे प्राइस (मुंबई इंडियंस) और टेटेंडा टाइबू (कोलकाता नाइट राइडर्स) भी आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं।

जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत ने मुजरबानी से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। राजदूत ने साथ ही में लखनऊ सुपर जायंट्स को भी शुभकामनाएं दीं। इसका मतलब है कि आईपीएल 2022 में ब्लेसिंग मुजरबानी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा होंगे। हालांकि, वह मार्क वुड के विकल्प के रूप शामिल हुए हैं या टीम ने उन्हें बतौर नेट बॉलर शामिल किया है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है। लखनऊ सुपरजॉयंट्स की ओर से भी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दो अक्टूबर 1996 को हरारे में जन्में ब्लेसिंग मुजरबानी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ ही साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है। वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।

ब्लेसिंग मुजरबानी ने अब तक कुल 6 टेस्ट मैच, 30 वनडे इंटरनेशनल और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 19, 39 और 25 विकेट लिए हैं। वह 40 टी20 मुकाबलों में 25.97 के औसत और 7.91 की इकॉनमी से 44 विकेट ले चुके हैं।

मुजरबानी ने दिसंबर 2017 में टेस्ट, जनवरी 2018 में वनडे और फरवरी 2018 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी खेल चुके हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी ने पीएसएल में 4 मैच में 8 से भी कम इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए थे।