भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की थी, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में होने वाले सभी अपराध मानवता के खिलाफ होते हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के सभी खंड निष्प्रभावी करने का संकल्प पत्र राज्यसभा में पेश किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार के इस कदम को ‘अकारण आक्रामकता’ और ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ करार दिया था। गौतम गंभीर इस पर पलटवार किया।

National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

गंभीर ने शाहिद अफरीदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं। शाहिद अफरीदी बिल्‍कुल ठीक कह रहे हैं, ‘बेवजह आक्रामकता’ है, ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ हैं। इन्होंने काफी कुछ कहा, लेकिन यह बताना भूल गए कि यह सब पीओके में हो रहा है। चिंता मत करो, इसे भी हम सुलझा लेंगे बेटा!!!’’

बता दें कि दोनों क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी कई बार बहस हो चुकी है। अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गंभीर का भी जिक्र किया है, जिसके बाद गंभीर ने उन्हें जवाब भी दिया था।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी की है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने लंदन में कहा था, ‘‘मैं कहता हूं कि पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है। इसे भारत को भी नहीं देना चाहिए। कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए। इससे मानवता जीवित रहेगी। लोग नहीं मरेंगे। पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है। वह अपने 4 प्रांत ही संभाल नहीं पा रहा। इंसानियत सबसे बड़ी चीज है। लोग मर रहे हैं और यह तकलीफदेह है। कोई भी मौत, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, तकलीफ देती है।’’