टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम ने एक गोल्ड के साथ कुल सात पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इसे लेकर अपनी बयानबाजियां कर रही हैं। इसी बीच जहां बीजेपी ने सभी पदक विजेताओं के स्केच के साथ लिखा है,’ये देश नहीं रुकने देंगे’ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खिलाड़ियों को इनामी राशि नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं।

बीजेपी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर सभी विजेताओं के स्केच शेयर करते हुए लिखा कि,’हम सबका एक ही लक्ष्य, ये देश नहीं रुकने देंगे।’ दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पेज पर लिखा कि,’खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक भी मिलनी चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती।’

कांग्रेस नेता ने खिलाड़ियों को इनाम की राशि देने को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कई खिलाड़ियों के पुराने ट्वीट शेयर किए हैं जिसमें खिलाड़ियों का राज्य सरकार से विवाद देखने को मिला था राशि नहीं मिलने को लेकर। इसी पर राहुल गांधी ने लिखा कि, ‘फ़ोन कॉल का विडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)


इस पोस्ट में राहुल गांधी ने नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया के पुराने ट्वीट्स की फोटो शेयर की है। इन ट्वीट्स में दोनों खिलाड़ी हरियाणा सरकार से अपने पुरस्कार की राशि देने की मांग कर रहे हैं। इसी पर हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज का भी एक ट्वीट दिखाया गया है जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को राशि की मांग पर जवाब दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में टोक्यो ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम, महिला हॉकी टीम सहित कई खिलाड़ियों से फोन पर बात की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी बीजेपी को निशाने पर लेते हुए ये लिखा है।