बिहार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि डीजीपी एसके सिंघल पुलिस के अन्य स्टाफ के साथ रेस में हिस्सा ले रहे हैं। वह दौड़ते-दौड़ते सबसे आगे निकले, लेकिन फिनिशिंग लाइन से पहले ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वह औंधे मुंह गिर पड़े। ग्राउंड में पीछे चल रहे आईपीएस अधिकारियों ने उन्हें उठाया।

हालाकि, जनसत्ता.कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डीजीपी एसके सिंघल की नाक और चेहरे पर चोट आई है। मौके पर ही उनकी प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। उसके बाद कार्यक्रम छोड़कर चले गए। घटना 26 फरवरी की बताई जा रही है। हालांकि, इसका वीडियो अब सामने आया है।

पटना के बिहार मिलिट्री पुलिस ग्राउंड (बीएमपी मैदान) में पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन 50 मीटर की रेस का आयोजन किया गया था। इस रेस में सिर्फ आईपीएस अफसरों को दौड़ना था। डीजीपी अफसरों की हौसलाअफजाई के लिए रेस में शामिल हुए थे। सभी आईपीएस अधिकारी इस बात से खुश थे कि उनके कप्तान उनके साथ दौड़ लगा रहे थे।

शायद वह सबसे आगे निकलने की होड़ में बहुत तेज दौड़ने लगे। 50 मीटर की रेस में महज 10 कदम की ही दूरी बची थी। तभी डीजीपी अपना संतुलन खो बैठे और औंधे मुंह गिर पड़े। हालांकि, डीजीपी के चोटिल होने बाद भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीजीपी के लड़खड़ा कर गिरने की घटना वाला वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि पुलिस सप्ताह के दौरान 9.8 किलोमीटर लंबी रेस का भी आयोजन किया गया। यह रेस राजधानी के मिथिलेश स्टेडियम से शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुई स्टेडियम पर ही खत्म हुई। रेस में 385 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कई वरिष्ठ अफसरों और एथलेटिक्स एसोसिएशन के धावकों के साथ आम लोग भी शामिल हुए थे।

पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार पहले, जमेशदपुर के जसवंत कुमार दूसरे और जौनपुर के वीरेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बक्सर की प्रतिमा पहले, पटना की ज्योति दूसरे और जहानबाद की अनीता तीसरे स्थान पर रहीं। डीजीपी एसके सिंघल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया था। इसके बाद 50 मीटर की रेस हुई। जिसमें सिर्फ आईपीएस अफसरों को हिस्सा लेना था।