Wriddhiman Saha Accused Journalist Boria Majumdar: भारत के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि साक्षात्कार नहीं देने के लिए उन्हें एक पत्रकार ने धमकाया था। अब साहा ने शनिवार यानी 5 मार्च 2022 को बताया कि उन्होंने मामले की जांच कर रही बीसीसीआई समिति को सभी विवरणों का खुलासा कर दिया है। हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आरोपी पत्रकार का नाम नहीं बताया, लेकिन देर रात खुद पत्रकार ने खुद अपनी पहचान उजागर की।
वरिष्ठ पत्रकार और यूट्यूब शो चलाने वाले बोरिया मजूमदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि ऋद्धिमान साहा ने उनका नाम लिया है। साथ ही कहा कि वह भारतीय विकेटकीपर के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजेंगे और कानूनी एक्शन कार्रवाई करेंगे।
बोरिया मजूमदार ने कहा, ‘एक कहानी के हमेशा दो पहलू होते हैं। ऋद्धिमान ने मेरे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की है। इससे मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है। मैंने बीसीसीआई से निष्पक्ष सुनवाई का अनुरोध किया है। मेरे वकील ऋद्धिमान साहा को मानहानि का नोटिस दे रहे हैं। सच्चाई की जीत होने दें।’
बोरिया ने करीब 9 मिनट के अपने वीडियो में कहा, ‘मैंने 19 तारीख को, जिस दिन ट्वीट किया गया था, ऋद्धिमान साहा से बात नहीं की थी। ये सब बातें 10 फरवरी और 13 फरवरी को हुई थीं। साहा ने तारीखें अपने स्क्रीनशॉट में छुपाई थीं। मेरी और साहा के मैनेजर के बीच आईपीएल 2022 नीलामी के दौरान इंटरव्यू को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने इसी संबंध में 10 तारीख को साहा को मैसेज भेजे थे।’
बोरिया ने बताया, ‘जब ऋद्धिमान साहा को आईपीएल में नीलामी के दूसरे दिन गुजरात जायंट्स ने खरीदा, तो मैंने उनसे बात की थी और इंटरव्यू के लिए कहा था। तब साहा ने कहा था कि वह घर पहुंचकर रात 8 बजे इंटरव्यू के लिए तैयार रहेंगे। मैं उन्हें जूम लिंक भेज दूं। हालांकि, जब मैंने उन्हें रात 8 बजे कॉल किया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और इंटरव्यू के अपने वादे को पूरा नहीं किया। मैं साहा को लंबे समय से जानता हूं। इस कारण उन्होंने जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी, लेकिन धमकाया नहीं था।’
इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने 5 मार्च 2022 को नई दिल्ली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जांच समिति के समक्ष पेश हुए। समिति के समक्ष पेश होने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘मुझे जो कुछ पता था, मैंने वह सब समिति को बता दिया है। मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है। मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है, क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे।’