तेज प्रताप यादव ने बिहार की सियासत में क्रिकेट का तड़का लगा दिया है! लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा वादा किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, वह महुआ में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने का भी सपना दिखा रहे हैं।

मोबाइल में दिखाया कैसा बनवाएंगे क्रिकेट स्टेडियम

तेज प्रताप यादव ने अपने मोबाइल में क्रिकेट स्टेडियम का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर रखा है। तेज प्रताप ने यह बयान महुआ में चुनाव प्रचार के दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत में दिया। बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने अपने मोबाइल में दिखाया कि भविष्य में किस तरह का महुआ में क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा। तेज प्रताप का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है। तेज प्रताप के बयान ने चुनावी माहौल में नई चर्चा छेड़ दी है। कई यूजर्स इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे तेज प्रताप की ‘अनूठी चुनावी सोच’ के रूप में देख रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच भी कराएंगे: तेज प्रताप

टीवी चैनल से बात करते हुए तेज प्रताप ने अपने मोबाइल पर दिखाया कि वह किस तरह का क्रिकेट स्टेडियम देंगे। उन्होंने कहा, ‘यह देखिए हम इस तरह का क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे। हम इस टाइप का महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम करेंगे।’ उनका यह वादा सुनते ही वहां पर मौजूद जनता ताली बजाने लगी। इसके बाद तेज प्रताप ने कहा, ‘हम महुआ में भारत और पाकिस्तान का मैच भी कराएंगे और सिक्का (टॉस वाला) भी हम ही उछालेंगे।’

फेवरेट क्रिकेटर कौन? यह रहा तेज प्रताप का जवाब

जब उनसे पूछा गया कि आप क्रिकेट देखते हैं तो तेज प्रताप ने कहा, ‘क्रिकेट देखते भी हैं और क्रिकेट खेलते भी हैं।’ फेवरेट क्रिकेटर कौन है, इस सवाल पर तेज प्रताप बोले, ‘हमारे फेवरेट क्रिकेटर तो अब पुराने हो गए। नए नए खिलाड़ी आए हैं, उनका नाम भी हमको नहीं पता। लेकिन यहां के लोगों खासकर युवाओं की डिमांड है कि क्रिकेट का स्टेडियम हो, नेट प्रैक्टिस हो, मैच खेलें सब लोग। देश-दुनिया में महुआ का नाम हो। इंजीनियरिंग कॉलेज हो। शिक्षा से संबंधित काम हो। सब चीज हो।’ अब कैसे हैं श्रेयस अय्यर? BCCI ने दिया मेडिकल अपडेट