MS Dhoni: एमएस धोनी क्या आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे ये एक बड़ा सवाल है। आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले एमएस धोनी की रिटेनिंग को लेकर सबके मन ने ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स अपने सबसे सफल कप्तान को रिटेन करेगी।
4 करोड़ में धोनी किए जा सकते हैं रिटेन
दरअसल कुछ दिन पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच एक बैठक हुए थी जिसमें कई मसलों पर बात हुई थी। इस दौरान सीएसके ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि उस पुराने नियम को फिर से लागू जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है और ये अवधि 5 साल या उससे ज्यादा हो चुकी है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में गिना जाए, लेकिन उस वक्त बीसीसीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया था, लेकिन अब न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 में उस नियम को फिर से लाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो एमएस धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में आ जाएंगे और फिर सीएसके के लिए उन्हें रिटेन करना आसान हो जाएगा।
बीसीसीआई अगर आईपीएल 2025 में इस नियम को लागू कर देती है तो फिर सीएसके के लिए धोनी को रिटेन करना आसान हो जाएगा और ये फ्रेंचाइजी उन्हें 4 करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रख सकती है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई अपने उस पुराने नियम को लागू कर सकती है। इस पर चर्चा हुई है और जब प्लेयर्स रेगुलेशनल की अनाउंसमेंट की जाएगी तब इस नियम के बारे में भी बताया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अगर सीएसके धोनी को 4 करोड़ में रिटेन करती है तो फिर इस टीम के पर्स में भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि आईपीएल 2024 तक धोनी 11 करोड़ में रिटेन किए गए थे।