Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, लेकिन टीम इंडिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर जमकर चर्चा हो रही है। वैसे बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर अब तक साफ नहीं किया गया है कि टीम इंडिया इसके लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर अपना रुख साफ किया और बताया कि इसको लेकर आखिर बोर्ड की क्या योजना है।

सरकार के निर्देश पर बीसीसीआई करती है फैसला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि जहां तक चैपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान जाने की बात है तो इस पर हमारी नीति पूरी तरह से साफ है। हमें सरकार की तरफ से जो भी निर्देश दिया जाएगा हम उसी पर काम करेंगे। जो सरकार की तरफ से हमें कहा जाएगा हम वहीं करेंगे और उसी हिसाब से हमने आईसीसी को भी अपनी योजना के बारे में अवगत करा दिया है।

राजीव शुक्ला ने कहा कि इसे लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से कुछ नहीं कहा जाता है। हमें अमित शाह जी की तरफ से जो भी निर्देश दिया जाता है उसी हिसाब से हम कनवे करते हैं। यानी भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर बोर्ड की क्या योजना है इसके बारे में बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को बता दिया गया है। वैसे इतना तो साफ है कि भारत किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस परिस्थिति में आईसीसी के पास इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर क्या योजना है इस पर भी कुछ साफ नहीं है। कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करवाया जा सकता है और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान इस बात पर राजी नहीं होता है को फिर उससे इसकी मेजबानी भी छिनी जा सकती है।