भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर तैयारियां शुरू कर चुका है। विश्व कप का आयोजन 12 शहरों में किया जाएगा, जिसमें राजधानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भी शामिल है। विश्व कप के लिहाज से बीसीसीआई 12 शहरों में पांच प्रमुख स्टेडियमों को अपग्रेड करने की योजना पर काम कर रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को अपग्रेड किए जाने की सूची में शामिल किया है। बीसीसीआई इस काम के लिए 500 करोड़ रुपए का खर्चा करेगा।

देश के स्टेडियमों में है बुनियादी सुविधाओं की कमी

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने क्रिकेट से पिछले 10 साल के अंदर भारी धन अर्जित किया है, जिस वजह से भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन क्रिकेट फैंस देशभर के स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए कई बार सवाल उठा चुके हैं। फरवरी-मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के एक मैच के दौरान फैंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शौचालयों की कमी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। दिल्ली भी उन स्थानों में शामिल है, जहां बोर्ड ने सर्वे कराया है और उस स्टेडियम को भी अपग्रेड किया जाएगा।

किसी स्टेडियम पर होगा कितना खर्चा?

पिछले महीने फैंस की शिकायत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को अपग्रेड किया गया था। नवीनीकरण का यह काम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले हुआ था। एक फैन ने स्टेडियम में खराब स्वच्छता की स्थिति की शिकायत की थी। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई स्टेडियम अपग्रेड के इस काम पर कम से कम 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली के स्टेडियम पर 100 करोड़, हैदराबाद के लिए 117.17 करोड़ रुपये, कोलकाता के ईडन गार्डन्स के लिए 127.47 करोड़ रुपये, मोहाली स्टेडियम के लिए 79.46 करोड़ रुपये और वानखेड़े के लिए 78.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगर फ्लोर का भी काम हुआ तो इस लागत में बढ़ोतरी हो सकती है।

इन 12 जगहों पर होंगे विश्व कप 2023 के मैच

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के मैचों का आयोजन जिन 12 स्थानों पर होगा उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। अमहादाबादा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी फाइनल के लिए तय माना जा रहा है। 46 दिन चलने वाले आईसीसी इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats