Team India Review Meeting : वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma Captaincy) को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। पीटीआई ने सूत्रों के अनुसार जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारियों को इन दोनों प्रारूपों में उनकी कप्तानी में कुछ भी असंतोषजनक नहीं लगा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) की ओर बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था।

बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा (Chetan Sharma) भी मौजूद थे। वह फिर से इस पद को संभाल सकते हैं। इसके अलावा एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binni) भी मौजूद थे। फोकस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) पर है और भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल है। इसके अलावा 2023 में वनडे विश्व कप भी होना है। नए टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बैठक में भाग नहीं लिया।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 मैचों की सीरीज के लिए मुंबई में ही हैं । बीसीसीआई के सूत्र ने बताया , “रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई । टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है।”

चेतन शर्मा फिर चयन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं (Chetan Sharma can again become the chairman of the selection committee)

यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप (World Cup 2023) तक रोटेट करना है। समीक्षा बैठक (Review Meeting) में भाग लेने वाले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष फिर बन सकते हैं। अगर अध्यक्ष नहीं भी बने तो उत्तरी क्षेत्र के प्रतिनिधि हो सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी दक्षिण क्षेत्र से चल रहा है, लेकिन उनका चुना जाना तय नहीं है।

चेतन शर्मा आवेदन ही नहीं करते (Chetan Sharma would have not applied)

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को 2023 विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारी के लिये रोडमैप तैयार करने में शामिल करना ही बड़ा संकेत है। सूत्र ने कहा,‘‘अगर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को कहा नहीं जाता तो वह पद के लिए आवेदन ही नहीं करते। यह अपने आप में संकेत है। भारत को दस महीने में विश्व कप (World Cup) खेलना है। चेतन और हरविंदर की मौजूदगी से तीन नये सदस्यों के साथ निरंतरता बनी रहेगी।’’ माना जा रहा है कि पूर्वी क्षेत्र से एस एस दास के चुने जाने की संभावना है चूंकि उनके पास 21 टेस्ट का अनुभव है । पश्चिम से गुजरात के मुकुंद परमार, सलिल अंकोला और समीर दिघे के नाम दौड़ में है।