भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम ने पिछले नौ महीनों में क्रिकेट के उतार-चढ़ाव को झेला है, लेकिन इसने सफलता हासिल करने के लिए सामूहिक संघर्ष किया। मुंबई इंडियंस की ओर से एक्स पर पोस्ट वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम का हर सदस्य “सम्मान” का हकदार है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रोहित शर्मा का यह वीडियो ऐसे दिन आया जब बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को टीम के भविष्य का रोडमैप तय करने के लिए बैठक करनी थी। किसी कारणवश यह बैठक स्थगित कर दी गई। भारत ने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में 24 मैचों में से केवल एक में हार का सामना किया है। वह अहमदाबाद में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा था।
भारतीय टीम ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप और फरवरी मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता। इस दौरान भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार का समाना करना पड़ा। इसके कारण टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई।
तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अपराजित रहना गजब होता
भारतीय कप्तान के तौर पर अपने बेहतरीन कार्यकाल पर विचार करते हुए रोहित ने कहा, ” देखिए इस टीम ने इन तीन बड़े टूर्नामेंट में क्या हासिल किया है। टूर्नामेंट में किस तरह खेला है और केवल एक बार हारने झेली है और वह भी फाइनल (2023 वनडे विश्व कप) में। लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर हम वह भी जीत जाते तो तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अपराजित रहना गजब होता। कभी नहीं सुना लेकिन मैं यह मानूंगा 24 खेलों में 23 जीत अनसुनी है। यह बाहर से बहुत अच्छा लगता है, लेकिन टीम बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुजरी है।”
कठिन समय झेला और जश्न मनाने का भी मौका मिला
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने कठिन समय भी झेला, लेकिन तब आपको जश्न मनाने का भी मौका मिला। अगर आप इस तरह की चीजें करते हैं तो आपको जश्न मनाना चाहिए। मुझे लगता है कि इन तीन टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी लोग सम्मान के हकदार हैं। मुश्किल दौर से गुजरने वाला खिलाड़ी निराश होता है। वह वापस लड़ना चाहता हैं, वापसी करना चाहता है और जो कुछ भी उसके पास है उसे हासिल करने की कोशिश करता है।”
उतार-चढ़ाव वाला जीवन
रोहित ने कहा, “इसके बाद हमे थोड़ी निराशा झेलनी पड़ी जब हमने घरेलू सीरीज गंवा दी और ऑस्ट्रेलिया में हम अच्छा नहीं खेल पाए और फिर चैंपियंस ट्रॉफी आई। ये नौ महीने इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि जीवन कैसा है, यह हमेशा उतार-चढ़ाव वाला होता रहता है।” रोहित ने कहा कि गौरव बढ़ाने वाला सफर और मानसिकता में बदलाव 2022 में शुरू हुआ जब भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
